जांजगीर: कलेक्टर ने सुशासित ग्राम अभियान की कनई से की शुरूआत

जांजगीर: कलेक्टर ने सुशासित ग्राम अभियान की कनई से की शुरूआत
WhatsApp Channel Join Now
जांजगीर: कलेक्टर ने सुशासित ग्राम अभियान की कनई से की शुरूआत


जांजगीर: कलेक्टर ने सुशासित ग्राम अभियान की कनई से की शुरूआत






















कोरबा/ जांजगीर-चांपा 01 मार्च (हि.स.)। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले में 01 मार्च से ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का घर पहुंच लाभ दिलवाने सुशासित ग्राम अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर ने आज नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत कनई से सुशासित ग्राम अभियान की शुरूआत की। इस दौरान उन्होंने पात्र हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र, नवीनीकृत राशन कार्ड प्रदाय किया।

कलेक्टर ने ग्राम पंचायत कनई में श्रीमती कुसुमलता, रजनी बाई, कलिंद्री बाई, ईश्वरी बाई, सावित्री बाई, दुर्गा, ननकी नोनी को नवीनीकृत राशन कार्ड प्रदाय किया। नंदिनी बाई प्रधान, गोकुल कश्यप, माघिलाल चंद्रेश, बैशाखा बाई को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया।

सुशासित ग्राम अभियान में पेंशन योजना, जाति प्रमाण पत्र, फौती नामांतरण, दिव्यांगजन चिन्हांकन व लाभ प्रदान करना, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड जैसे फ्लेगशिप योजनाओं के संबंध में ग्राम स्तरीय सर्वे दल के द्वारा प्रत्येक ग्रामीण के घर पर जाकर विस्तृत सर्वे किया जायेगा। अभियान में छूटे हुए पात्र हितग्राहियों का जाति प्रमाण पत्र , फौती नामांतरण , नवीन राशन कार्ड हेतु आवेदन व पुराने राशन कार्ड का अद्यतन , पेंशन योजना का लाभ दिलाने, दिव्यांगजनों की पहचान कर योजनाओं का लाभ दिलाने, आयुष्मान कार्ड , प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना अंतर्गत शत-प्रतिशत ई-केवाइसी, लैंड सीडिंग, आधार सीडिंग एवं केसीसी योजनाओं में पात्र पाए गए हितग्राहियों को समय-सीमा में उनका लाभ दिलाया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story