कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की तैयारियों का जायजा लिया, दिए आवश्यक निर्देश
रायपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने सोमवार को साइंस कॉलेज ग्राउंड में नव नियुक्त मुख्यमंत्री के शपथ समारोह स्थल का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने मुख्य मंच सहित अन्य वीवीआईपी अतिथियों के लिए बनाए जा रहे मंच और बैठने की व्यवस्था की जानकारी तथा आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले अतिथियों तथा आम नागरिकों के बैठने की व्यवस्था उपयुक्त ढंग से करें। साथ ही अलग अलग कैटेगरी की पार्किंग के लिए कार्ययोजना बनाएं। पेयजल और चलित शौचालय की भी व्यवस्था रखें। कलेक्टर ने कहा कि यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसमें प्रदेश की ही नही बल्कि राष्ट्रीयस्तर के अतिथियों के आने की संभावना है। अतः सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम की जाए। इस अवसर पर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अबिनाश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।