बलौदाबाजार : सिद्धेश्वर मंदिर परिसर पलारी में कलेक्टर ने लगाई झाडू

बलौदाबाजार : सिद्धेश्वर मंदिर परिसर पलारी में कलेक्टर ने लगाई झाडू
WhatsApp Channel Join Now
बलौदाबाजार : सिद्धेश्वर मंदिर परिसर पलारी में कलेक्टर ने लगाई झाडू


बलौदाबाजार 21 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जिले के जनमानस में अपार हर्ष है एवं राम भक्तिमय माहौल बना हुआ है। जिले के सभी मंदिरों की साफ -सफाई एवं सजावट की जा रही है। इसी क्रम में कलेक्टर चंदन कुमार के नेतृत्व में रविवार को पलारी स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक श्री सिद्धेश्वर मंदिर परिसर में सफ़ाई अभियान चलाया गया। जिला एवं विकासखण्ड स्तर के अधिकारी - कर्मचारियों ने हाथ मे झाड़ू थामकर पूरे मंदिर परिसर की सफाई की।

मंदिर परिसर की सफाई के पश्चात कलेक्टर चंदन कुमार ने उपस्थित अधिकारी - कर्मचारियों को स्वच्छता अपनाने तथा दूसरों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने शपथ दिलाई। कलेक्टर श्री कुमार ने इस दौरान सिद्धेश्वरनाथ की दर्शन कर पूजा -अर्चना की ।

हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story