कलेक्टर्स-पुलिस अधीक्षक कांफ्रेंस : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में दूसरे दिन की समीक्षा बैठक शुरू

WhatsApp Channel Join Now
कलेक्टर्स-पुलिस अधीक्षक कांफ्रेंस : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में दूसरे दिन की समीक्षा बैठक शुरू


कलेक्टर्स-पुलिस अधीक्षक कांफ्रेंस : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में दूसरे दिन की समीक्षा बैठक शुरू


रायपुर 13 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की समीक्षा बैठक 10 बजे से शुरू हो गई है। बैठक में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।

इस बैठक में प्रदेश के जिलों में कानून व्यवस्था सहित अपराधों की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा होगी। साथ ही जिलों में कानून और व्यवस्था सहित अपराधों की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की होगी समीक्षा साथ ही भविष्य में पुलिसिंग को और अधिक विश्वसनीय, पारदर्शी व उत्तरदायी बनाने की दिशा में किए जा सकने वाले सुझावों पर चर्चा की जाएगी ।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story