बलौदाबाजार : कलेक्टर-एसपी ने स्ट्रांग रूम का आकस्मिक निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा

बलौदाबाजार : कलेक्टर-एसपी ने स्ट्रांग रूम का आकस्मिक निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
WhatsApp Channel Join Now
बलौदाबाजार : कलेक्टर-एसपी ने स्ट्रांग रूम का आकस्मिक निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा


बलौदाबाजार, 28 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर केएल चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार आज गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित मंडी परिसर में स्ट्रांग रूम पहुंचे।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय सीमा के भीतर ही कार्य करने के निर्देश दिए है। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दाैरान कलेक्टर केएल चौहान ने स्ट्रांग रूम,मत पेटी वितरण केन्द्र एवं मतगणना स्थल तक सुव्यवस्थित पहुंच मार्ग, भवनों में बिजली सुविधा, इंटरनेट कनेक्शन, पानी सप्लाई तथा शौचालय की उचित व्यवस्था सहित सभी आधारभूत व्यस्थाएं सुनिश्चित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

साथ ही निर्वाचन में लगने वाले अधिकारी, कर्मचारी, सुरक्षा संबंधी उपाय और सुरक्षा में लगने वाले फोर्स के लिए कार्य अनुसार अलग अलग भवनों का चिन्हांकन भी किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्वाचन कार्य में आने वाले वाहनों के लिए लोकसभा सह विधानसभावार पार्किंग व्यवस्था,आगमन एवं निकासी के लिए अलग अलग रास्तों का भी चिन्हांकन किया गया।

कलेक्टर द्वारा उक्त सभी आधारभूत व्यवस्थाए संबंधित अधिकारियों को समय रहते करने के निर्देश दिए गए,जिससे जिले में सुव्यवस्थित निर्वाचन कार्य संपादित कराई जा सके। इसके साथ ही कलेक्टर एसपी ने उपजिला निर्वाचन कार्यालय में स्थित ईवीएम वेयर हाउस सहित विभिन्न अनुवीक्षण इकाइयों का भी अवलोकन किया। जिसमें कंट्रोल रूम,व्यय अनुवीक्षण सेल, एमसीएमसी सेल में तैनात कर्मचारियों से मुलाकत कर ड्यूटी संबधित जानकारी ली। इस दौरान कुछ व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल,अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर आर दुबे,पीडब्ल्यूडी ईई श्री वर्मा,सब इंजीनियर विभाकर जोशी, सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story