कलेक्टर-एसपी ने नक्सल प्रभावित इलाकों के सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
बीजापुर, 24 अक्टूबर(हि.स.)। जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार कटारा एवं पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने नक्सल प्रभावित भैरमगढ़ ब्लाक के सुदूर क्षेत्रों, कुटरू, फरसेगढ़, रानी बोदली सहित विभिन्न गांवो का भ्रमण कर विधानसभा निर्वाचन हेतु सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान मतदान दलों के आगमन एवं उनके सुरक्षा के प्रबंध, हैलिपैड, सहित मतदान केंद्रों में बुनियाद सुविधाएं बिजली, पानी, शौचालय सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। वहीं पुलिस एवं राजस्व विभागों के अधिकारियों से सुरक्षा संबंधी विषयों पर आवश्यक चर्चा एवं मार्गदर्शन दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।