कलेक्टर-एसपी ने चित्रकोट महोत्सव की तैयारियों का किया निरीक्षण
जगदलपुर 28 फरवरी(हि.स.)। कलेक्टर विजय दयाराम एवं पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बुधवार को चित्रकोट महोत्सव की तैयारियों का मौका निरीक्षण कर जायजा लिया। चित्रकोट महोत्सव के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत विवाह कार्यक्रम, विभिन्न विभागों के विभागीय प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद की गतिविधियों के स्थल और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चाकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के अवसर पर चित्रकोट महोत्सव 05,06 और 07 मार्च को प्रस्तावित है। सांस्कृतिक प्रस्तुति हेतु इच्छुक कलाकार या सांस्कृतिक दल आवेदन पत्र सहित जिला पंचायत बस्तर के निम्नानुसार अधिकारियों से 02 मार्च तक संपर्क कर सकते है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, अति. पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, एसडीएम लोहांडीगुड़ा एसएल सिन्हा, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी,जिला और जनपद पंचायत के अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।