कोरबा : राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हस्ताक्षर अभियान में कलेक्टर ने किया हस्ताक्षर

कोरबा : राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हस्ताक्षर अभियान में कलेक्टर ने किया हस्ताक्षर
WhatsApp Channel Join Now
कोरबा : राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हस्ताक्षर अभियान में कलेक्टर ने किया हस्ताक्षर






बालिकाओं को समाज में गौरवपूर्ण स्थान दिलाने में भागीदारी निभाने हेतु किया प्रेरित

कोरबा, 24 जनवरी (हि . स.)। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बुधवार को महिला व बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। कलेक्टर अजीत वसंत ने इस हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर कर लैंगिक भेदभाव को रोकने के साथ बेटियों को संबल और समर्थ बनाने, लिंगानुपात को सुधारने, संस्थागत प्रसव को बढ़ाने व बालिकाओं को समाज मे गौरवपूर्ण स्थान दिलाने में भागीदारी निभाने हेतु जिलेवासियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला, कार्यक्रम अधिकारी महिला व बाल विकास विभाग श्रीमती प्रीति खोखर चकियार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरिश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story