रायपुर : कलेक्टर ने विधानसभा सड़क निर्माण की देखी गुणवत्ता, त्वरित कार्य के दिए निर्देश
रायपुर, 23 मार्च (हि.स.)। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह शनिवार को चुनावी तैयारियों के संबंध में मतदान केंद्रों का दौरा करने निकले थे। इस दौरान विधानसभा जीरो पॉइंट की सड़क बनाई जा रही थी। जिसको देखकर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने श्रमिकों एवं कार्यपालन अभियंता से कार्य की जानकारी ली। उन्होंने सड़क पर कुछ दूर चलकर उपयोग किए जाने वाले निर्माण सामग्री की भी जानकारी ली।
कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा ज़ीरो पॉइंट बेहद व्यस्त सड़क है जिसमें एक तरफ़ की आवाजाही रोककर निर्माण किया जा रहा है। उक्त निर्माण कार्य को समय-सीमा में और गुणवत्तापूर्वक बनाया जाये ताकि जानता को किसी प्रकार की असुविधा ना हो एवं इसका लाभ मिल सके। इस दौरान एसएसपी संतोष सिंह, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप और रायपुर अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) नंदकुमार चौबे तथा कार्यपालन अभियंता विशाल त्रिवेदी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।