कलेक्टर ने रेडक्रॉस सोसाइटी को सीएसआर के तहत दिया 10 लाख रुपये की सहायता राशि
रायपुर, 16 फरवरी (हि.स.)। रेडक्रॉस सोसाइटी के सीईओ एम के राउत को कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने मॉडल ब्लड बैंक के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। यह राशि सीएसआर फंड के तहत डॉ गौरव सिंह के निर्देश पर हीरा ग्रुप द्वारा दिया गया है। इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन अशोक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।