कलेक्टर ने गाड़ी रूकवाई और स्वयं देखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता

कलेक्टर ने गाड़ी रूकवाई और स्वयं देखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता
WhatsApp Channel Join Now
कलेक्टर ने गाड़ी रूकवाई और स्वयं देखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता


रायपुर, 21 मार्च (हि.स.)। वाक्या ऐसा था जब कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह आज गुरुवार को मंदिरहसौद से चंदखुरी चुनावी तैयारियों के संबंध में दौरा करने निकले थे।

तभी उन्होंने चंदखुरी रोड में बनाई जा रही सड़क को देखकर अपना वाहन रूकवाया और श्रमिकों से जानकारी ली। उन्होंने सड़क बनाने वाले श्रमिक को बुलाकर निर्माणाधीन सड़क में राड डलवाकर सड़क की मोटाई का परीक्षण किया और उपयोग किए जाने वाले निर्माण सामग्री की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने बाहनाकाड़ी के निर्माणाधीन पुलिया को देखकर रूके और जानकारी ली और एजेंसी की जानकारी ली। कलेक्टर ने उक्त निर्माण स्थलों को समय-सीमा में और गुणवत्तापूर्वक बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान एसएसपी संतोष सिंह, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप और आरंग एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story