समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने कहा पारदर्शिता, सख्त निगरानी और किसान हित सर्वोपरि

WhatsApp Channel Join Now
समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने कहा पारदर्शिता, सख्त निगरानी और किसान हित सर्वोपरि


धमतरी, 15 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने गुरुवार सुबह कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की निगरानी के लिए गठित दलों के अधिकारियों, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों, पटवारियों तथा समिति प्रबंधकों की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। बैठक का उद्देश्य धान उपार्जन कार्य को पूरी तरह पारदर्शी, सुचारु और किसान हितैषी ढंग से संपादित करना रहा।

कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि धान खरीदी केवल वास्तविक किसानों से ही की जाए। बिचौलियों और कोचियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए अवैध रूप से धान बेचने या खरीदी में संलिप्त पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि शासन की धान खरीद प्रक्रिया अंतिम चरण में है, इसलिए इस दौरान विशेष सतर्कता और प्रभावी निगरानी बेहद आवश्यक है। अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर किसानों का शत-प्रतिशत भौतिक और दस्तावेजी सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। पात्र किसानों से ही खरीदी हो तथा अपात्र या फर्जी प्रविष्टियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

बैठक में अपर कलेक्टर इंदिरा देहारी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पीयूष तिवारी, डिप्टी कलेक्टर मनोज मरकाम एवं कल्पना धूर्व, उप संचालक कृषि मोनेश साहू, खाद्य अधिकारी बसंत कोर्राम सहित जिला और ब्लॉक स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने कहा कि सत्यापन के दौरान किसानों को यह स्पष्ट जानकारी दी जाए कि केवल वास्तविक उत्पादन की ही खरीद होगी तथा अतिरिक्त या अवास्तविक रकबे का समर्पण अनिवार्य रहेगा। अन्य राज्यों या जिलों से धान लाए जाने की आशंका को देखते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन जांच और चौकसी के निर्देश भी दिए गए।

उन्होंने यह भी कहा कि जिन किसानों के टोकन जारी हो चुके हैं, उनका प्राथमिकता के आधार पर सत्यापन किया जाए ताकि खरीद प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो। समिति प्रबंधकों को तौल, परिवहन, भंडारण और ऑनलाइन प्रविष्टियों में पूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि ईमानदारी और बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा, जबकि लापरवाही या अनियमितता पाए जाने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। अंत में उन्होंने सभी अधिकारियों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए धान खरीद प्रक्रिया को समय-सीमा में, पारदर्शी ढंग से और किसानों के विश्वास के अनुरूप पूर्ण करने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story