कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने ली राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक

WhatsApp Channel Join Now
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने ली राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक


कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने ली राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक


- लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें : कलेक्टर

रायपुर, 3 जून (हि.स.)। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज मंगलवार को कलेक्टोरेट स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशों का पालन करते हुए जिले में लंबित राजस्व प्रकरणों का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर डॉ. सिंह ने स्पष्ट कहा कि, राजस्व कार्यालयों में कोई भी प्रकरण अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए। त्रुटि सुधार के मामलों में अधिकारी स्वयं संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करें। उन्होंने सीमांकन एवं पात्र खसरे के बटांकन जैसे प्रकरणों को शीघ्रता से निपटाने तथा भू-अर्जन, भू-आवंटन मामलों में जल्द आवेदन बनाने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही पंचायत एवं आरसीसी (राजस्व न्यायालय) से संबंधित मामलों में पेशी की संख्या बढ़ाने एवं आवेदकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने की आवश्यकता पर बल दिया। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व प्रकरणों में आम जनता को शीघ्र राहत मिले, यह शासन की प्राथमिकता है।

इस अवसर पर निगम आयुक्त विश्वदीप, जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन, अपर कलेक्टर कीर्तिमान राठौर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर

Share this story