बलौदाबाजार: कलेक्टर ने किसानों से फसल बीमा कराने की अपील की

WhatsApp Channel Join Now
बलौदाबाजार: कलेक्टर ने किसानों से फसल बीमा कराने की अपील की


- खरीफ फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई

बलौदाबाजार, 26 जुलाई (हि. स.)। कलेक्टर दीपक सोनी ने आज शुक्रवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की है।

कलेक्टर ने जिले के सभी किसानों से फसल बीमा कराने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि बीमा कराने से प्रतिकूल मौसम में फसल को आर्थिक सुरक्षा मिलती है। इसके साथ ही उन्होंने सभी संबधित अधिकारियों को फील्ड में जाकर किसानों को अधिक से फसल बीमा के फायदे को बताते हुए प्रेरित करने के निर्देश दिए है। उक्त बैठक में कृषि,सहकारी बैंक, सहकारिता एवं बीमा कंपनी कंपनी के प्रतिनिधी उपस्थित रहे।

कृषि उपसंचालक श्री नायक ने बताया की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम खरीफ वर्ष 2024 के क्रियान्वयन हेतु फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित हैं। योजना में धान सिंचित, धान असिंचित फसलों, उड़द, मूंग, मूंगफली, कोदो, कुटकी,मक्का, अरहर /तुअर, रागी एवं सोयाबीन को शामिल किया गया है। इस योजना से किसानों को प्रतिकूल मौसम सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि आदि प्राकृतिक आपदाओं से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम खरीफ वर्ष 2024 अंतर्गत जिले में अधिकाधिक कृषकों को बीमा आवरण में सम्मिलित करने हेतु फसल बीमा प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। इसके साथ हीं कृषि विभाग ने किसानों से अनुरोध किया है कि अपना आधार कार्ड खरीफ वर्ष के लिए दिनांक 31 जुलाई 2024 से पूर्व बैंक में अपडेट करा लें। फसल बीमा पोर्टल पर बिना आधार प्रमाणिकरण के बीमा मान्य नहीं होगा।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story