रायपुर : कलेक्टर ने जनदर्शन में नागरिकों की सुनी समस्याएं

रायपुर : कलेक्टर ने जनदर्शन में नागरिकों की सुनी समस्याएं
WhatsApp Channel Join Now
रायपुर : कलेक्टर ने जनदर्शन में नागरिकों की सुनी समस्याएं


रायपुर, 24 जून (हि.स.)। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्राॅस सभाकक्ष में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्या सुनी।

जनदर्शन में 49 आवेदन प्राप्त हुए है। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने हीरापुर निवासी जानकी की मांग को पूरा करते हुए रोजगार देने के निर्देश दिए है। कलेक्टर से आश्वासन मिलने पर जानकी ने खुशी जताई। गोकुल नगर निवासी भूपेंद्र वर्मा ने जोन क्रमांक 6 चंद्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक 60 में विद्युत पोल लगाने, आरंग निवासी बरखा मारकंडे ने छात्रवृत्ति देने, भाठापारा निवासी ममता निर्मलकर और सड्डू निवासी कु. लता साहू ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन दिए। इसी तरह नेहरू नगर निवासी अब्दुल रशीद खान ने पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने, सुरेश कुमार द्वारा राजस्व अभिलेख में सुधार करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story