कलेक्टर ने लंबित प्रकरणों, अतिक्रमण, कार्यालयों के विद्युत बिल बकाया के निराकरण के दिए निर्देश
कांकेर, 07 मई(हि.स.)। जिले के कलेक्टर अभिजीत सिंह ने आज मंगलवार को साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों में लंबित प्रकरणों एवं कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।निर्धारित समयावधि में उनके त्वरित निराकरण करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसमस्याओं से संबंधित आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता के साथ करें।
जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में भूमि अतिक्रमण की लगातार शिकायतें मिल रहीं हैं। जिसे सभी एसडीएम गंभीरता से लेते हुए प्रकरणों की जांच कराएं और अनधिकृत रूप से कब्जा करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें। इसी तरह वन अधिकार मान्यता पत्र के लंबित प्रकरणों का परीक्षण करने और पात्रतानुसार हितग्राहियों को लाभ देने के भी निर्देश दिए। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल की समस्याओं को लेकर प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को कलेक्टर ने निर्देशित किया। उन्होंने जिले के विभिन्न विद्यालयों में वर्ष 2019 से अब तक के अपूर्ण कार्यों की जानकारी ली और जिला शिक्षा अधिकारी को अपूर्ण निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिले में शासकीय ब्लड सेंटर एवं ब्लड स्टोरेज सेंटर शुरू करने एवं रेडक्रास सोसायटी हेतु आयुष विभाग के नवीन भवन में कक्ष आबंटित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने विभिन्न शासकीय कार्यालयों में विद्युत बिल की बकाया राशि की जानकारी लेते हुए सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि अपने-अपने कार्यालय की बकाया राशि का भुगतान करें।
बैठक में वन मण्डाधिकारी आलोक वाजपेयी, हेमचंद पहारे, डी.पी. साहू, एडीएम एस. अहिरवार, बी.एस. उइके एवं जितेन्द्र कुमार कुर्रे, जिला पंचायत के सीईओ सुमित अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/केशव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।