बलौदाबाजार : कलेक्टर ने की पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा
बलौदाबाजार, 15 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टर दीपक सोनी ने गुरुवार को संपर्क केंद्र के माध्यम से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास कार्यों और विभागीय योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने विशेष रूप से पीएम विकसित भारत रोजगार योजना की प्रगति पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि, शासन की मंशा के अनुरूप हितग्राही मूलक कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण कराएं ताकि पात्र व्यक्तियों को समय पर लाभ मिल सके। उन्होंने कार्यों में तकनीकी पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए 'सिक्योर सॉफ्टवेयर' में अनिवार्य रूप से शत-प्रतिशत प्रविष्टि करने के कड़े निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जल संसाधनों के संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि, जिले में जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के कार्यों को आवश्यक रूप से प्राथमिकता दी जाए और इन्हें गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। मैदानी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि सभी रोजगार सहायक अपने कार्यों को पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वी बी -ज़ी राम ज़ी अंतर्गत पंचायतों में रोजगार सृजन एवं अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार दिलाने के निर्देश दिये।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल,सभी जनपदों के सीईओ, परियोजना अधिकारी, एपीओ नरेगा सहित समस्त ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायक जुड़े थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर

