बलौदाबाजार : कलेक्टर कार्यालय में बलिदानों की स्मृति में मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि

बलौदाबाजार : कलेक्टर कार्यालय में बलिदानों की स्मृति में मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि
WhatsApp Channel Join Now
बलौदाबाजार : कलेक्टर कार्यालय में बलिदानों की स्मृति में मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि


बलौदाबाजार 30 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि को आज बलिदान दिवस के रूप मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सँयुक्त जिला कार्यालय सहित विभिन्न विभागों के कार्यालयों में बलिदान दिवस मनाया गया। आज सुबह 11 बजे ही सँयुक्त जिला कार्यालय परिसर में समस्त विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले बलिदानों की स्मृति में 2 मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दिए। इसके पहले कलेक्टर चंदन कुमार,अपर कलेक्टर बीसी एक्का एवं संयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोंडे ने परिसर में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस मौके जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन,डीएफओ मयंक अग्रवाल समेत समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी गण बड़ी सँख्या में उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story