बलौदाबाजार : कलेक्टर ने ली ऑब्जर्वर व केंद्राध्यक्ष की बैठक
प्रवेश परीक्षा क़े संबंध में दिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश
बलौदाबाजार, 12 जुलाई (हि. स.)। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 14 जुलाई 2024 को आयोजित बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा हेतु जिले अंतर्गत परीक्षा केन्द्राध्यक्ष एवं ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण सह समन्यव बैठक में कलेक्टर दीपक सोनी ने महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। उन्होंने केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक को परीक्षा में विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने क़े निर्देश देते हुए सभी प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित करने कहा।
कलेक्टर ने कहा कि व्यापम क़े द्वारा परीक्षा ड्यूटी क़े लिए सम्बंधित अधिकरियो क़े लिए कार्य व जिम्मेदारी तय की गई है। उसका सभी पालन करें। किसी प्रकार की समस्या आने पर परीक्षा क़े नोडल अधिकारी या समन्वयक को सूचित करें। हर छोटी- छोटी बातो पर गौर करें ताकि कोई कमी न रहे। उन्होंने कहा कि मुख्य प्रवेश द्वार पर दो लिपिको की ड्यूटी लगाएं जो परीक्षार्थियों क़े प्रवेश पत्र व पहचान पत्र की जाँच कर प्रवेश देंगे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था की निगरानी क़े लिए क्विक रिस्पांस टीम द्वारा पेट्रोलिंग की जाएगी।
प्रवेश पत्र क़े साथ आईडी की भी लाना होगा हार्ड कॉपी- बताया गया कि परीक्षार्थियों को मुख्य प्रवेश द्वार में आसानी से प्रवेश क़े लिए अपने साथ प्रवेश पत्र क़े साथ ही फोटो आईडी की भी हार्ड कॉपी लाना होगा। इसके साथ यह भी बताया गया कि यथा संभव परीक्षार्थी अपना मोबाइल परीक्षा केंद्र में न ले जाएं। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पूर्व मोबाइल को अपने पालक, परिजन या परिचित को सौंप दें ताकि उसे रखने में किसी प्रकार की समस्या न हो। परीक्षा कक्ष में मोबाइल ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है।
बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा क़े लिए जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में 5 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए है। जिसमें दाऊ कल्याणसिंह शासकीय कॉलेज बलौदाबाजार, शासकीय मिनीमाता कन्या कॉलेज बलौदाबाजार, पण्डित चक्रपाणि शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बलौदाबाजार, पण्डित लक्ष्मी प्रसाद तिवारी कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल बलौदाबाजार एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिस मीडियम स्कूल एमडीव्ही बलौदाबाजार शामिल है। 5 केन्द्रों को मिलाकर इस प्रवेश परीक्षा में जिले में कुल 1762 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा केवल एक ही पाली में सुबह 10 बजे से 12.15 बजे तक संपन्न होगी।
बैठक में परीक्षा क़े नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर अरुण कुमार सोनकर सहित केंद्राध्यक्ष एवं ऑब्जर्वर उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।