बलौदाबाजार : कलेक्टर ने विभिन्न अनुवीक्षण कक्षों का किया निरीक्षण

बलौदाबाजार : कलेक्टर ने विभिन्न अनुवीक्षण कक्षों का किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
बलौदाबाजार : कलेक्टर ने विभिन्न अनुवीक्षण कक्षों का किया निरीक्षण


बलौदाबाजार, 19 मार्च (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर के. एल. चौहान ने मंगलवार को जिला निर्वाचन कार्यालय में लोकसभा निर्वाचन 2024 अन्तर्गत संचालित होने वाले विभिन्न अनुवीक्षण कक्षों का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए।

कलेक्टर ने सूचना प्रौद्योगिकी सेल, व्यय अनुवीक्षण कक्ष, नियंत्रण कक्ष, निर्वाचन व्यय, शिकायत अनुवीक्षण, पर्यवेक्षक कक्ष आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कक्षों में साफ- सफाई पर जोर देते हुए पुराने व अनुपयोगी सामानों को हटाने कहा। इसीप्रकार पेयजल,विद्युत व इंटरनेट आपूर्ति दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कक्षों में सम्बंधित अनुवीक्षण कार्य सक्रिय करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरआर दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story