कलेक्टर ने मछलीपालन के हितग्राहियों से की मुलाकात
रायपुर, 24 मई (हि.स.)। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने कलेक्टर कार्यालय में आज शुक्रवार को मछलीपालन विभाग के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से मुलाकात की।
कलेक्टर ने योजनाओं से मिलने वाले लाभ की जानकारी हितग्राहियों से ली। हितग्राहियों से उनके कामकाज के बारे में भी जानकारी ली गई। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से हो। हितग्राहियों को प्रशिक्षण भी दिया जाए। इससे वे दक्ष भी होंगे। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।