शासकीय आवास हेतु कलेक्टर ने बस्तर आवास पोर्टल का किया शुभारंभ

शासकीय आवास हेतु कलेक्टर ने बस्तर आवास पोर्टल का किया शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
शासकीय आवास हेतु कलेक्टर ने बस्तर आवास पोर्टल का किया शुभारंभ


जगदलपुर, 01 मई (हि.स.)। कलेक्टर विजय दयाराम ने शासकीय आवास हेतु शासकीय सेवकों से आवेदन ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए बस्तर आवास पोर्टल साइड का शुभारंभ किया। बस्तर आवास इन साइड में आवेदक ऑन लाइन आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी भरकर जमा कर सकते है।

कलेक्टर विजय ने बुधवार को बताया कि शासकीय सेवकों से आवेदन को ऑनलाइन लेने से ऑफलाइन आवेदन के संधारण की दिक्कत में कमी के साथ-साथ आवास आबंटन के कार्य में पारदर्शिता आएगी, साथ ही आवेदकों के पात्रता अनुसार मकान आबंटित करने में सहूलियत मिलेगी। इसके अतिरिक्त पुराने लंबित आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करने के साथ-साथ अपात्रों को आवास आबंटन से हटाने की भी कार्यवाही की जानी है, इसलिए आवास हेतु सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी को ऑनलाइन आवेदन देने के निर्देश दिये गए। पोर्टल के शुभारंभ के अवसर पर सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर सीपी बघेल, नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / गेवेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story