कलेक्टर ने किया लाला जगदलपुरी पुस्तकालय का औचक निरीक्षण

कलेक्टर ने किया लाला जगदलपुरी पुस्तकालय का औचक निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
कलेक्टर ने किया लाला जगदलपुरी पुस्तकालय का औचक निरीक्षण


जगदलपुर, 03 अप्रैल(हि.स.)। कलेक्टर विजय दयाराम ने बुधवार को लाला जगदलपुरी पुस्तकालय का औचक निरीक्षण कर पुस्तकालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने पुस्तकालय में प्रवेश व निकासी के लिए आरएफआईडी (रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन) सिस्टम का क्रियान्वयन, रीडिंग कक्ष, ई-लर्निंग कक्ष की व्यवस्थाओं तथा परिसर की साफ- सफाई की व्यवस्था का जायजा लेकर प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अध्यनरत छात्र-छात्राओं की अन्य सुविधाओं के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान, पुस्तकालय नोडल शरदचंद गौर भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story