कलेक्टर ने धान खरीद के संबंध में समीक्षा बैठक ली, सतर्कता और नियमित निरीक्षण के दिए निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
कलेक्टर ने धान खरीद के संबंध में समीक्षा बैठक ली, सतर्कता और नियमित निरीक्षण के दिए निर्देश


कोरबा/जांजगीर-चांपा, 15 दिसम्बर (हि. स.)। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज साेमवार काे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में धान खरीद के संबंध में जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि धान खरीद एक संवेदनशील कार्य है, जिसे पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ किया जाना आवश्यक है। कलेक्टर ने अवैध धान परिवहन व भंडारण पर लगातार कार्रवाई जारी रखने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए।

उन्होंने सभी नोडल अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से धान खरीद केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए तथा किसान पंजीयन और तुहर टोकन से संबंधित आ रही समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने को कहा, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा दी गई 24×7 टोकन सुविधा का लाभ प्रत्येक पात्र किसान तक पहुंचना चाहिए और इस दिशा में अधिकारी सक्रिय भूमिका निभाएं।

मध्यान्ह भोजन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, नियमित करें मॉनिटरिंग : कलेक्टर

बैठक के दौरान कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को विद्यालयों का निरीक्षण करने साथ ही विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन की नियमित जांच करने कहा। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य सर्वाेपरि है और इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मध्यान्ह भोजन व्यवस्था की सतत निगरानी हेतु जांच दल नियुक्त करने के निर्देश दिए तथा सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और आदिवासी छात्रावासों में नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता और निर्धारित मानकों का नियमित परीक्षण कराये तथा किसी भी कमी की स्थिति में तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार भोजन परोसने से पहले शिक्षकों द्वारा चखकर परीक्षण करने तथा टेस्टिंग रजिस्टर का संधारण कर प्रतिदिन हस्ताक्षर कर प्रमाणित करे तथा किसी भी स्थिति में लापरवाही होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर आरके तंबोली, संयुक्त कलेक्टर संदीप सिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती स्निग्धा तिवारी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story