बीजापुर : वन भूमि कब्जा मामले में कांग्रेस नेता को कलेक्टर ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

बीजापुर : वन भूमि कब्जा मामले में कांग्रेस नेता को कलेक्टर ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
WhatsApp Channel Join Now
बीजापुर : वन भूमि कब्जा मामले में कांग्रेस नेता को कलेक्टर ने जारी किया कारण बताओ नोटिस


बीजापुर, 17 जनवरी (हि.स.)। जिले के कलेक्टर द्वारा इंद्रावती टाइगर रिजर्व इलाके में भूमि अतिक्रमण मामले में जांच प्रतिवेदन के आधार पर बुधवार को कांग्रेस नेता बसंत ताटी को कारण बताओ नोटिस जारी करते निर्धारित मोहलत में जवाब के साथ प्रस्तुत होने आदेशित किया गया है। उल्लेखनीय है कि जांच में इंद्रावती टाइगर रिजर्व इलाके में तहसीलदार भोपालपट्नम के रा.प.क्र. 112/अ 19(5) /86-87 1987 अनुसार ख.न.1/1 में से रकबा 05 एकड़ आबंंटित किया जाना तथा आवंटित भूमि बड़े झाड़ जंगल में दर्ज होना पाया गया है। बड़े झाड़ जंगल में दर्ज भूमि को कृषि प्रयोजन के लिए आवंटित किया जाना विधि विरुद्ध बताया गया है।

उल्लेखनीय है कि कार्यालय उप निदेशक इंद्रावती टाइगर रिजर्व बीजापुर द्वारा बसंत राव ताटी के विरुद्ध भोपालपट्नम के खसरा क्रमांक 1/15/1में रकबा 05 एकड़ वन भूमि पर अतिक्रमण कर फर्जी तरीके से पट्टा बनवाया गया था। शिकायत के आधार पर कलेक्टर कार्यालय द्वारा आवंटित पट्टे की जांच अनुविभागीय अधिकारी राजस्व स्तर पर करा प्रतिवेदन मंगाया गया था। इस संबंध में एसडीएम भोपालपट्नम द्वारा गत वर्ष टीम गठित कर जांच कर प्रतिवेदन तैयार किया गया था।

जांच प्रतिवेदन एवं सहपत्रों के अवलोकन करने पर खसरा क्रमांक 1/15/1 रकबा में 1.8210 हेक्टेयर वर्तमान राजस्व अभिलेखों में ताटी बसंत के नाम दर्ज पाया गया। उक्त भूमि तहसीलदार भोपालपट्नम के रा.प.क्र. 112/अ 19(5) /86-87 1987 अनुसार ख.न.1/1 में से रकबा 05 एकड़ आवंटित किया जाना तथा आवंटित भूमि बड़े झाड़ जंगल में दर्ज होना पाया गया है। बड़े झाड़ जंगल में दर्ज भूमि को कृषि प्रयोजन के लिए आवंटित किया जाना विधि विरुद्ध है। लिहाजा प्रतिवेदन में पट्टा जांच की कार्रवाई को उचित ठहराते प्रकरण दर्ज करने का उल्लेख किया गया है। जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर बीजापुर द्वारा कांग्रेस नेता बसंत ताटी को प्रकरण विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करते निर्धारित मोहलत में जवाब के साथ प्रस्तुत होने आदेशित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story