जांजगीर: कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण, मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा
मतगणना हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
कोरबा/ जांजगीर-चांपा, 15 मई (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने बुधवार को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज जांजगीर स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।
उन्होंने मतगणना स्थल पर सीसीटीव्ही कैमरे तथा तैनात सुरक्षा बल, मतगणना तथा डाक मतपत्रों की गणना की तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली और मतगणना स्थल पर टेबल कुर्सी, कूलर, विद्युत, पार्किग व्यवस्था, मीडिया सेंटर, बैरिकेडिंग, गणना अभिकर्ता की बैठक व्यवस्था, स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष में मशीनों की मूवमेंट एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने डाक मतपत्रों की गणना, ईवीएम में दर्ज मतों की गणना, वीवीपैट स्लीप गणना, मतगणना की समाप्ति के बाद ईवीएम और निर्वाचन सामग्री को मुहरबंद करने और परिणाम की घोषणा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिला अधिकारी निशा नेताम मड़ावी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।