कलेक्टर ने शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
कलेक्टर ने शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण


रायपुर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सर्वेश्वर भुरे ने बुधवार को सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने चुनाव सामग्री के वितरण और आने की व्यवस्था का भी अवलोकन किया।

इस अवसर पर डॉ. भुरे ने कहा कि जिन विधानसभाओं की ईवीएम स्ट्रांग रूम में रखी जानी है, उसमें सारी व्यवस्था पुख्ता की जाए। जहां मतगणना होनी है वहीं पर ईवीएम की कमिशनिंग भी की जानी है। इस संबंध में उपयुक्त इंतजाम किए जाएं। पुलिस विभाग सुरक्षा के साथ-साथ यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित करें। यथास्थान सीसीटीवी भी लगाएं। यह ध्यान रखें कि ड्यूटी पर आए कर्मचारियों को यथासंभव सुविधा मिले एवं कोई तकलीफ ना हो।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story