रायपुर : कलेक्टर ने साइंस सेंटर का किया अवलोकन
रायपुर, 13 फ़रवरी (हि.स.)। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने मंगलवार को सड्डू स्थित छत्तीसगढ़ साइंस सेंटर का अवलोकन किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के संसाधन फन साइंस, ऑडिटोरियम इत्यादि का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने अधिकारियों से सेंटर में आने वाले आगंतुकों-विद्यार्थियों की जानकारी ली। साथ ही उनके लिए यथासंभव सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा और वैज्ञानिक अमित मेश्राम उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।