कलेक्टर ने ब्लॉक साजा के स्वास्थ्य केंद्र सहित जनपद और तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
कलेक्टर ने ब्लॉक साजा के स्वास्थ्य केंद्र सहित जनपद और तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण


बेमेतरा, 26 अक्टूबर (हि.स.)। कलेक्टर पीएस एल्मा ने गुरुवार को साजा ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जनपद पंचायत एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने मरीज वार्ड, प्रयोगशाला कक्ष, दवाई कक्ष, स्टोर रूम और ओपीडी कक्ष का निरीक्षण किया। इलाज हेतु भर्ती मरीजों व उनके परिजनों से बातचीत की। उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने रोगियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लेते हुए ओपीडी सेवाओं, भर्ती की सुविधा, प्रसव कक्ष, प्रयोगशाला, रोगी वार्ड एवं प्रसव कक्ष स्टोर रूम टीकाकरण कक्ष, नेत्र विभाग आदि का बारीकी से जायजा लिया। अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी भी प्राप्त किये। कलेक्टर ने अस्पताल को सुविधायुक्त बनाए रखने की बात कही। ताकि विशेष परिस्थितियों में आने वाले मरीजों को इलाज में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

इसके बाद कलेक्टर एल्मा जनपद पंचायत साजा पहुंचे। उन्होंने कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में कार्यों का अवलोकन किया। कार्यों को समय पर निराकरण के निर्देश दिए। कार्यालय में पुराने व अनुपयोगी टूटे फर्नीचर, दस्तावेज को नियमानुसार अपलेखन करने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में साफ सफाई रखने और मरम्मत के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने इसके पश्चात् साजा तहसील कार्यालय का का भी निरीक्षण किया। उनके द्वारा तहसील कार्यालयों में संधारित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन पंजी, प्रतिलिपि शाखा, कोटवार पंजी, पटवारियों का पासबुक सहित विभिन्न राजस्व प्रकरणों के पंजी का अवलोकन किया गया एवं प्रकरणों के निराकरण की जानकारी तहसीलदारों से ली गई। राजस्व प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के लिए तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि बार-बार पेशी न बढ़ाया जाए। तहसील कार्यालय के सूचना बोर्ड में कोर्ट दिवस का उल्लेख किया जाये। उन्होंने आरबीसी 6.4 की जानकारी लेकर समय अवधि में निराकरण करने कहा। उन्होंने रिकॉर्ड रूम का भी अवलोकन किया तथा अभिलेख को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story