कोरबा : पुनर्वास ग्रामों को मॉडल के रूप में विकसित करने कलेक्टर ने किया स्थल निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
कोरबा : पुनर्वास ग्रामों को मॉडल के रूप में विकसित करने कलेक्टर ने किया स्थल निरीक्षण


कोरबा, 07 जनवरी (हि. स.)। जिले में खनन परियोजनाओं से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास को बेहतर बनाने की दिशा में कलेक्टर कुणाल दुदावत ने बुधवार को एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र के अंतर्गत अधिग्रहित ग्राम खोडरी एवं पोड़ी के लिए विकसित किए जा रहे पुनर्वास ग्राम खम्हरिया और जटराज का निरीक्षण किया। उन्होंने पुनर्वास स्थलों पर चल रही बसाहट एवं आधारभूत संरचनाओं की प्रगति का जायजा लेते हुए अधिकारियों को इन ग्रामों को आदर्श पुनर्वास ग्राम के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर दुदावत ने स्पष्ट कहा कि विस्थापित परिवारों को केवल आवास ही नहीं, बल्कि बेहतर सड़कों, जल निकासी व्यवस्था, बिजली, पेयजल और सामुदायिक सुविधाओं सहित सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ-साथ समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने सर्वमंगला से इमलीछापर तक निर्माणाधीन सड़क का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क निर्माण में तेजी लाने और तकनीकी मानकों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कें क्षेत्रीय विकास की रीढ़ होती हैं, इसलिए निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इसके अलावा कलेक्टर दुदावत ने ग्राम भिलाईखुर्द तरदा में प्रस्तावित नए पुल के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने पुल निर्माण से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि भविष्य में आवागमन की समस्या से स्थानीय लोगों को राहत मिल सके।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल, एसडीएम कटघोरा तन्मय खन्ना, अपर निगम आयुक्त विनय मिश्रा तथा एसईसीएल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story