महासमुंद : कलेक्टर एवं एसपी ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों का लिया जायजा

WhatsApp Channel Join Now

विभागों द्वारा जीवंत झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा

महासमुंद, 19 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने आज साेमवार सुबह 11 बजे मिनी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंच की व्यवस्था, बेरिकेटिंग और मैदान की स्थिति का विस्तार से अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अक्षा गुप्ता, संबंधित जिला अधिकारी और आयोजन से जुड़े विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर लंगेह ने संबंधित अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामय तरीके से आयोजित करने समयबद्ध तरीके से सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मंच की सजावट और आयोजन स्थल पर बेरिकेटिंग के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही, उन्होंने बेरिकेटिंग को सुव्यवस्थित रखने और आगंतुकों के लिए समुचित व्यवस्थाओं जैसे बैठने, पेयजल, और प्रवेश-निकास की सुगमता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम को देशभक्ति से ओत-प्रोत और स्थानीय संस्कृति को महत्व को प्राथमिकता देते हुए आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। समारोह स्थल पर 13 विभागों और संस्थाओं द्वारा तैयार किए गए चलित झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने झांकियों को आकर्षक थीम आधारित और नवाचार पर आधारित जीवंत प्रदर्शन के निर्देश दिए। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा की जा रही तैयारियों का अवलोकन भी किया। कलेक्टर ने वीआईपी, अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया, आम जनता के बैठने के व्यवस्था के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने समय पर आमंत्रण पत्र वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। कार्यक्रम की मिनट टू मिनट रूपरेखा के अनुरूप तैयारी करने के निर्देश दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल

Share this story