जांजगीर: कलेक्टर ने धान खरीद केंद्र पेंड्री का किया निरीक्षण, किसानों से धान बोनस राशि की ली जानकारी
कोरबा/जांजगीर-चांपा, 13 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टर आकाश छिकारा ने जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम पंचायत पेंड्री के धान खरीद केंद्र का शनिवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धान बेचने आए कृषकों से चर्चा करते हुए धान खरीद केंद्र में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कृषकों से सोसायटी में बारदाने की उपलब्धता, धान की गुणवत्ता, टोकन काटने की प्रक्रिया और किसानों को दी जाने वाले भुगतान की जानकारी ली। उन्होंने समितियों में किसानों के धान को तौलते समय तौल का पूरा ध्यान रखने और वास्तविक किसानों का ही धान खरीदने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि धान उपार्जन केन्द्र की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाए और प्रतिदिन किसानों, समिति के सदस्यों से चर्चा करने कहा। उन्होंने प्रतिदिन प्रगति की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरिश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।