कलेक्टर ने कोटगांव औषधि बोर्ड नर्सरी का किया निरीक्षण
धमतरी, 05 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने साेमवार को धमतरी जिले के कुरूद विकासखंड अंतर्गत कोटगांव स्थित औषधि बोर्ड नर्सरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नर्सरी में संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली और वहां उपलब्ध औषधीय पौधों की प्रजातियों, उनकी संख्या तथा रख-रखाव की स्थिति का अवलोकन किया।
कलेक्टर ने नर्सरी में औषधीय पौधों के संरक्षण और संवर्धन को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने पौध उत्पादन की गुणवत्ता बनाए रखने, नियमित देखरेख, समय पर सिंचाई और पौधों के वितरण व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने पर विशेष जोर दिया। इसके साथ ही औषधीय पौधों की नर्सरी को आजीविका के साधन के रूप में विकसित करने की दिशा में प्रयास तेज करने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि औषधीय पौधों के महत्व को लेकर आमजन में जागरूकता बढ़ाई जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इनके रोपण और उपयोग के लिए प्रेरित हों। इससे न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि ग्रामीणस्तर पर रोजगार और आय के नए अवसर भी सृजित होंगे। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

