बेमेतरा : कलेक्टर ने ईवीएम, वीवीपैट वेयर हाउस का किया निरीक्षण
बेमेतरा, 2 फ़रवरी (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने शुक्रवार को जिला कार्यालय परिसर स्थित ईवीएम गोडाउन का निरीक्षण किया। प्रत्येक तीन महीने में गोडाउन का प्रत्यक्ष निरीक्षण करने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुक्रम में यह निरीक्षण किया गया साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने ईवीएम व वीवीपेट के समुचित रखरखाव नियमित रूप से करते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने वेयरहाउस की सुरक्षा से संबंधित निरीक्षण किया एवं वेयर हाउस स्थित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के रखरखाव, बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, व्हीव्हीपीएटी मशीन, सीसीटीवी कैमरे, अग्नि से सुरक्षा, परिसर की सुरक्षा सहित सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी बिंदुओं के निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर उनके साथ जिला पंचायत सीईओ लीना मंडावी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमा शंकर बंदे, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल वाजपेयी, एवं निर्वाचन सुपरवाइजर संतोष नामदेव उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।