छग विस चुनाव : निर्वाचन सामान्य प्रेक्षक केशकाल एवं कलेक्टर ने ईवीएम कमिश्निंग कार्यों का किया निरीक्षण
कोण्डागांव, 27 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत केशकाल और कोण्डागांव विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की कमिशनिंग का कार्य शुक्रवार को प्रारंभ किया गया। शहीद गुण्डाधूर शासकीय महाविद्यालय में स्थापित किये गए स्ट्रांग रूम में मशीनों की कमिशनिंग का कार्य इलेक्ट्रॉनिक कार्पाेरेशन ऑफ इंडिया के इंजीनियरों द्वारा अभ्यर्थी तथा उनके अभिकर्ताओं की उपस्थिति में किया जा रहा है।
कमिशनिंग के पूर्व इस कार्य से जुड़े सेक्टर अधिकारियों एवं अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी भी शामिल हुए। उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण में बताई गई जानकारियों को बारीकी से समझने एवं कमिशनिंग के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि न करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर केशकाल विधानसभा के लिये सामान्य प्रेक्षक के रूप में नियुक्त एस डी मांढ़रे ने भी कलेक्टर के साथ ईवीएम कमिश्निंग के कार्य का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी फुटेज की निरंतर निगरानी करने, वीवीपैट मशीन में मॉक पोल के दौरान लिए गए स्लीप को सावधानी पूर्वक डिस्पोज़ कर मशीन के पूर्व के मॉक पोल को मिटाने को कहा। प्रेक्षक द्वारा चुनाव चिन्ह की अपलोडिंग एवं अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, एसडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर, शंकर लाल सिन्हा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा ठाकुर, तहसीलदार विजय मिश्रा, आशुतोष शर्मा उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।