महानदी मुख्य नहर पर पुल निर्माण का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
महानदी मुख्य नहर पर पुल निर्माण का कलेक्टर ने किया निरीक्षण


धमतरी, 06 जनवरी (हि.स.)। धमतरी जिले के कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने मंगलवार को रुद्री के समीप महानदी मुख्य नहर पर निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया और मौके पर पहुंचकर कार्य की प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को शीघ्र दूर करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर ने मार्ग में लगे विद्युत पोल को तत्काल हटाने की कार्रवाई पूर्ण कराने तथा पुल निर्माण कार्य को मार्च 2026 तक अनिवार्य रूप से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बेंद्रानवागांव चौक से बांध तक पहुंचने वाली सड़क का प्रस्ताव तैयार कर कार्यालय को भेजने के लिए कहा, ताकि इसे आगामी बजट में शामिल किया जा सके। साथ ही बैराज से अछोटा तक पहुंच मार्ग को भी इसी प्रस्ताव में सम्मिलित करने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि पुल के निर्माण से रुद्री, बेंद्रानवागांव, अछोटा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी। इससे लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी, समय और ईंधन की बचत होगी तथा क्षेत्र के आर्थिक विकास को गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि पुल बनने से पर्यटन स्थल रुद्री बैराज तक पहुंच और अधिक सुगम होगी, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

कलेक्टर ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रोटेक्शन वॉल निर्माण को भी बजट में शामिल करने हेतु प्रस्ताव उच्च कार्यालय भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसुविधा और यातायात की सुगमता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किए जाएं।अधिकारियों ने जानकारी दी कि पुल निर्माण की कुल लागत 534.30 लाख रुपये है, जिसमें से लगभग 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष कार्य भी तय समय-सीमा के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग कुरेशिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story