जांजगीर: कलेक्टर ने किया बीडीएम हॉस्पिटल एवं ग्राम पंचायतों में लगाये गये मेगा शिविर का निरीक्षण
कोरबा/ जांजगीर-चांपा, 18 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टर आकाश छिकारा ने गुरुवार को बीडीएम हॉस्पिटल, नगर पंचायत सारागांव, नगर पालिका चांपा व जांजगीर-नैला सहित विभिन्न ग्राम पंचायत अंतर्गत लगाये आयुष्मान कार्ड मेगा शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान कार्ड मेगा कैंप पहुंचकर चल रही प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित हितग्राहियों से कहा कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से बेहतर इलाज की सुविधा आप सभी ले सकते हैं। उन्होंने शिविर के माध्यम से सभी का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश संबंधित को दिए। कलेक्टर आकश छिकारा के निर्देशन पर जिले के सभी नगरीय निकाय, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायतों में आयुष्मान कार्ड मेगा शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ, सीएमओ सहित संबंधित अधिकारियों को सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ आयुष्मान कार्ड नागरिकों के बनाने के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरिश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।