जांजगीर: कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड महाभियान शिविर का किया निरीक्षण
कोरबा/ जांजगीर-चांपा 24 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज आयुष्मान कार्ड महाभियान शिविर, श्रम कार्ड पंजीयन शिविर, धान खरीदी केंद्र एवं तरल अपशिष्ट शोधन संयंत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने आज जिले के स्कूलों में चल रहे आयुष्मान महाभियान के तहत शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिलई के शिविर में जाकर आयुष्मान कार्ड पंजीयन के कार्यों का जायजा लिया साथ ही पंजीयनकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान पंजीयन से छूटे हुए लोगों के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश अधिकारी कर्मचारियों को दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर. के. खुटे, अकलतरा एसडीएम विक्रांत अंचल सहित जनपद सीईओ हिमांशु गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरिश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।