कलेक्टर ने अकलाडोंगरी में आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
कलेक्टर ने अकलाडोंगरी में आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण


कलेक्टर ने अकलाडोंगरी में आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण


धमतरी, 24 अगस्त (हि.स.)। कलेक्टर नम्रता गांधी और एसपी आंजनेय वार्ष्णेय शनिवार 24 अगस्त को जिले के डुबान क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अकलाडोंगरी, सटियारा और कोड़ेगांव रैयत का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सटियारा स्थित स्कूल में जाति प्रमाण पत्र, श्रम पंजीयन, आयुष्मान कार्ड इत्यादि के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर सटियारा पहुंच मार्ग निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए, क्योंकि वह स्वयं इसी कच्ची सड़क पर चलकर गांव पहुंची।

कलेक्टर ने अकलाडोंगरी में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया और भोजन की गुणवत्ता की जांच की। इस मौके पर उन्होंने छोटे बच्चों से बातचीत की और उन्हें चाकलेट भी दिया। वहीं कलेक्टर ने छात्रावास का भी निरीक्षण किया और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान अकलाडोंगरी के ग्रामीणों ने कलेक्टर के समक्ष निर्माण कार्याें को सुचारू रूप से कराने की मांग की। वहीं ग्रामीणों ने जलजीवन मिशन के तहत पानी नहीं मिलने की शिकायत की और क्लोरीनयुक्त पानी दिलाने की गुहार लगाई, तो कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किए। छात्रावास में उन्होंने विद्यार्थियों के साथ पौधारोपण भी किया। कलेक्टर ने कहा कि 29 अगस्त को ग्राम मोंगरागहन में जिलास्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर है, यहां समस्या रखने ग्रामीणों से कहा। इस अवसर पर ग्रामीण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story