10वीं एवं 12वीं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कलेक्टर ने किया सम्मानित

10वीं एवं 12वीं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कलेक्टर ने किया सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
10वीं एवं 12वीं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कलेक्टर ने किया सम्मानित


बेमेतरा, 10 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसी क्रम में जिले में 10वीं एवं 12वीं स्कूल के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थिओं को कलेक्टर रणबीर शर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उल्लेखनीय है कि कक्षा 10वीं से ग्यानोदय पब्लिक स्कुल बेमेतरा की छात्रा श्रेजल ध्रुर्वे ने 97.33 प्रतिशत पाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विघालय देवकर की छात्रा समीक्षा वर्मा ने 96.17 प्रतिशत पाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया । स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ योजना अंतर्गत शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विघालय की छात्रा प्रगती शर्मा व प्रेरणा विघालय स्कुल कठिया की छात्रा ऋग्वेदिता टंडन एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कुल नवागढ़ के छात्र दिपांशु साहू इन सभी ने संयुक्त रूप से 95.83 प्रतिशत पाकर जिले मे तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

इसी प्रकार कक्षा 12वीं से स्वामी आत्मानंद उत्कर्ष अंग्रेजी माध्यम नवागढ़ स्कूल की छात्रा कुमारी मुस्कान वर्मा ने 94.60 अंक पाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया | स्वामी आत्मानंद लक्ष्मण प्रसाद दुबे अंग्रेजी माध्यम स्कूल का छात्र उमेश कुमार पाल ने 91.80 प्रतिशत प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया | स्वामी आत्मानंद हिंदी मध्यम स्कूल बेमेतरा की छात्रा कीर्ति श्रीवास एवं गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल दाढ़ी की छात्रा प्रीति चंद्राकर ने संयुक्त रूप से 90.80 प्रतिशत पाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया |

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी | उन्होंने कहा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में जिले के विद्यार्थियों का बड़ी संख्या में राज्य स्तरीय प्राविण्य सूची में स्थान अर्जित होना निश्चित रूप से पूरे जिलेवासियों के लिए गर्व एवं सौभाग्य विषय है। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत एवं लगन के अलावा उनके माता, पिता, शिक्षक, स्कूल प्रबंधन एवं शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को जाता है। इस अवसर पर कलेक्टर ने कल जारी किए गए परीक्षा परिणामों के अंतर्गत जिले के शासकीय स्कूलों के बेहतरीन परीक्षा परिणामों की भी सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने जिले के सभी मेधावी विद्यार्थियों, उनके माता-पिता, परिजनों तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं को बच्चों की सफलता के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल/गायत्री

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story