जांजगीर चांपा: कलेक्टर ने शासकीय हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी प्राचार्यों की ली समीक्षा बैठक
जांजगीर-चांपा, 06 जनवरी (हि. स.)। आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर जांजगीर-चांपा कलेक्टर ने आज मंगलवार को आकांक्षा आवासीय विद्यालय जांजगीर के सभाकक्ष में जिले के शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक ली। बैठक में स्कूलवार परीक्षा परिणामों की समीक्षा करते हुए कम परिणाम आने के कारणों पर चर्चा की गई और आगामी परीक्षाओं में शत-प्रतिशत परिणाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए अब सीमित समय शेष है, ऐसे में सुनियोजित रणनीति और नियमित अभ्यास के माध्यम से विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से तैयार किया जाए। कठिन विषयों पर विशेष फोकस करते हुए निरंतर अभ्यास कराया जाए तथा कमजोर विद्यार्थियों की पहचान कर उन्हें अतिरिक्त मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाए। विषयवार ब्लूप्रिंट की समझ और पूर्व वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम ही शिक्षकों के कार्य का वास्तविक मूल्यांकन होता है। प्रत्येक विद्यार्थी की क्षमता के अनुसार व्यक्तिगत मार्गदर्शन देकर उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया जाए। सभी प्राचार्यों, शिक्षकों और अधिकारियों से टीम भावना के साथ कार्य करते हुए जिले के विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार करने का आह्वान किया गया।
बैठक में विद्यालयों में संचालित मध्यान्ह भोजन योजना की गुणवत्ता, स्वच्छता, निर्धारित मेन्यू के अनुसार भोजन वितरण तथा विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही अपार आईडी निर्माण कार्य को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूर्ण कराने और जिन विद्यार्थियों का आधार अपडेट लंबित है, उनके सत्यापन व अद्यतन कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, डीएमसी सहित शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारी एवं प्राचार्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

