कलेक्टर ने धान खरीद प्रभारियों व राईस मिलर्स को समन्वय कर उठाव कार्य पूर्ण करवाने दिए निर्देश

कलेक्टर ने धान खरीद प्रभारियों व राईस मिलर्स को समन्वय कर उठाव कार्य पूर्ण करवाने दिए निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
कलेक्टर ने धान खरीद प्रभारियों व राईस मिलर्स को समन्वय कर उठाव कार्य पूर्ण करवाने दिए निर्देश


जगदलपुर, 30 मई (हि.स.)। कलेक्टर विजय दयाराम ने गुरूवार को कलेक्टोरेट के प्रेरणा सभाकक्ष में धान खरीद केन्द्र प्रभारियों तथा राईस मिलर्स की बैठक में कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के तहत खरीदे गए सम्पूर्ण धान का उठाव जल्द करें। डीओ कटने के बाद निर्धारित समय-सीमा में धान उठाव का निराकरण कर अनिवार्य रूप से शून्य शार्टेज की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। वहीं कस्टम मिलिंग के अंतर्गत राईस मिलर्स द्वारा निर्धारित चांवल को जमा करने में तत्परता दिखाई जाए।

कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान के उठाव स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन सहकारी समितियों के धान खरीद केन्द्रों में धान उठाव हेतु शेष है, उक्त धान का अतिशीघ्र उठाव कर लिया जाए। उन्होंने इस दिशा में सम्बन्धित समिति प्रबन्धकों तथा राईस मिलर्स को समन्वय कर उठाव कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कस्टम मिलिंग हेतु अनुबंधित राईस मिलर्स को जिले में चांवल जमा करने के साथ ही सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में भी चावल जमा किये जाने कहा। वहीं विगत वर्ष के कस्टम मिलिंग के अंतर्गत बैंक गारंटी की राशि का समायोजन जिला विपणन अधिकारी के अधिकृत खाते में आगामी 06 जून से पहले अनिवार्य रूप से करने के निर्देश सम्बन्धित राईस मिलर्स छत्तीसगढ़ एग्रो जगदलपुर एवं गोमती राईस मिल जगदलपुर को दिए। बैठक में अवगत कराया गया कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के तहत 749 मीट्रिक टन धान का उठाव शेष है। बैठक में खाद्य अधिकारी घनश्याम राठौर, डीएमओ राजेन्द्र ध्रुव, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अतिरिक्त प्रबन्धक एस.रजा तथा आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों के प्रबंधक, धान खरीदी केन्द्रों के प्रभारी और राईस मिलर्स मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story