बलौदाबाजार : कलेक्टर ने शपथ दिलाकर मनाया आतंकवाद विरोधी दिवस

बलौदाबाजार : कलेक्टर ने शपथ दिलाकर मनाया आतंकवाद विरोधी दिवस
WhatsApp Channel Join Now
बलौदाबाजार : कलेक्टर ने शपथ दिलाकर मनाया आतंकवाद विरोधी दिवस


बलौदाबाजार, 21 मई (हि.स.)। अधिकारियों और कर्मचारियों ने आज मंगलवार को आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ ली।

इस दौरान सँयुक्त जिला कार्यालय में सुबह 11 बजे कलेक्टर के एल चौहान ने सभी विभागों के कार्यालयीन अधिकारी- कर्मचारियों को आतंकवाद से लड़ने एवं देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखने,सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने,मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति,सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलायी।

इस मौके पर सँयुक्त कलेक्टर मिथिलेश डोण्डे,सीमा ठाकुर सहित सभी विभाग के जिला अधिकारी गण उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है।इसका उद्देश्य यह दर्शाना है कि आतंकवाद किस तरह राष्ट्रीय हित के विरूद्ध है,युवाओं को आतंक और हिंसा के रास्ते से दूर करना है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story