बलौदाबाजार : कलेक्टर ने  शिक्षक बन बच्चों को पढ़ाया अंग्रेजी

WhatsApp Channel Join Now
बलौदाबाजार : कलेक्टर ने  शिक्षक बन बच्चों को पढ़ाया अंग्रेजी


बलौदाबाजार, 13 जुलाई (हि. स.)। कलेक्टर दीपक सोनी शनिवार काे विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला सोनपुरी पहुंचे। उन्होंने स्कूल का निरीक्षण करते हुए शिक्षकों से स्कूल में बच्चों की दर्ज संख्या, उपस्थिति सहित पेयजल एवं शौचालय की जानकारी ली और कक्षा 5वीं क़े बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाया। कलेक्टर ने बच्चों कों व्हाट इज योर नेम? व्हेयर आर यू फ्रॉम? पूछकर अर्थ भी बताया। उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया कि बच्चों को बुनियादी जानकारी से सम्बंधित वाक्यों का अभ्यास कराएं। उन्होंने बच्चों क़े लिए क्रिकेट किट एवं अन्य खेल सामग्री की व्यवस्था जल्द करने की बात कही।

कलेक्टर ने निरीक्षण क़े दौरान अलग-अलग कक्षाओं में शिक्षकों द्वारा किये जा रहे नवाचार की सराहना की। उन्होने पढ़ाई की जानकारी लेने के साथ ही छात्रों से पहाड़ा सुना और प्रोत्साहित करते हुए ताली बजवाई। उन्होंने छात्रों को अच्छे से पढ़ाई करने क़े साथ ही खेल में भी रूचि लेने कहा ताकि शारीरिक और मानसिक रुप से स्वस्थ रहें। उन्होंने अनुपस्थित बच्चों की जानकारी लेते हुए सभी बच्चों को रोज स्कूल आने और जो बच्चे नहीं आते है उन्हे साथ लाने कहा।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story