कलेक्टर व एसपी ने मतदान केंद्र का किया निरीक्षण
रायपुर, 21 मार्च (हि.स.)। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और पुलिस कप्तान संतोष सिंह गुरुवार को लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष में मंदिर हसौद एवं बहनाकाड़ी में मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र में गर्मी की दृष्टि से मतदाताओं को धूप से बचाव, पेयजल की व्यवस्था और शौचालय के इंतजाम करने के निर्देश दिए।
लोकसभा निर्वाचन केंद्र के निरीक्षण के दौरान करने जा रहे कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने इस रौरिन चंदखुरी सड़क पर हो रहे पुलिया निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया और आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही वहां चल रहे सड़क निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां सड़क मोटाई और डामरीकरण सामग्री की जांच की और निर्माण संबंधी आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह लोकसभा निर्वाचन के संबंध में मंदिर हसौद के स्वामी आत्मानंद स्कूल के मतदान केंद्र पहुंचे। उन्होंने वहां बच्चों को पढ़ता देख कक्षा में उनसे मिलने पहुंचे। वहां उन्होंने बच्चों से बातचीत की और कुछ प्रश्न पूछे। उत्तर से प्रभावित हो उन्होंने बच्चों को पढ़ाया और रोचक जानकारियां बताई और पढ़ाई के संबंध में प्रश्न पूछे। साथ ही बच्चों के भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। साथ ही पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने भी छात्रों से कुछ प्रश्न पूछे और जानकारी भी दी।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।