पल्स पोलियो अभियान: कलेक्टर ने नौनिहालों को पिलायी पोलियो की दवा

पल्स पोलियो अभियान: कलेक्टर ने नौनिहालों को पिलायी पोलियो की दवा
WhatsApp Channel Join Now
पल्स पोलियो अभियान: कलेक्टर ने नौनिहालों को पिलायी पोलियो की दवा


कलेक्टर बोले कोई बच्चा पोलियो खुराक से न छूटे

बेमेतरा, 3 मार्च (हि.स.)। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एमसीएच बिल्डिग पोलियो बूथ जिला चिकित्सालय बेमेतरा में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाई। पोलियो ड्राप अभियान के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोई बच्चा पोलियो खुराक से न छूटे। जिले में आज रविवार 3 मार्च से 5 मार्च तक चलने वाले तीन दिवसीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान 0 से 5 वर्ष तक की आयु के नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी। जिसमें शहरी क्षेत्रों में और ग्रामीण क्षेत्र में लक्ष्य रखा गया है।

जिले में 95862 ज़ीरो से 5 वर्ष तक की आयु के नौनिहालों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे जिले में 793 पोलियों बूथ की स्थापना की गई है, जिसमें 2880 टीकाकर्मियों द्वारा पोलियो की खुराक लक्ष्यित आयु वर्ग के बच्चों को पोलियों की दवा पिलाकर प्रतिरक्षित किया जायेगा। पोलियो बूथ की स्थापना जिला मुख्यालय अंतर्गत जिला बेमेतरा नया बस स्टैण्ड, सिटी कोतवाली थाना बेमेतरा के सामने, जहां आने जाने वाले यात्रीयों के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा सके। इसके साथ ही शहारी क्षेत्र के सभी वार्डों में पोलियो बूथ की स्थापना की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story