सोने-चांदी के जेवरात की चोरी करने वाले सह आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
सोने-चांदी के जेवरात की चोरी करने वाले सह आरोपित गिरफ्तार


धमतरी,31 अक्टूबर (हि.स.)। सोने-चांदी के जेवरात की चोरी करने वाले फरार सह आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से जेवरात व नकदी जब्त कर कार्रवाई की है। घटना के समय मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।कुरूद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रश्मि ग्वाल शंकर नगर कुरूद ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात लोगों ने उनके घर से सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना कुरूद ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पतासाजी में जुट गई थी। घटना के समय एक आरोपित सचिन उर्फ सतीश नेताम 38 वर्ष अटल आवास कुरूद को पूर्व में ही गिरफ्तार किया गया था। जबकि दो अन्य आरोपित फरार थे। पुलिस फरार आरोपितों की पतासाजी में जुटी हुई थी। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने फरार दोनों आरोपितों को पकड़ा, जिसमें से एक विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल था। गिरफ्तार सह आरोपित गंगा प्रसाद उर्फ चीकू सतनामी निवासी कुरूद को न्यू राजेन्द्र नगर अमलीडीह रायपुर के पास से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो आरोपित ने चोरी स्वीकार किया। आरोपितों के पास से चोरी के जेवरात जब्त कर पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपितों को पकड़ने में थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक दीपा केंवट एवं सायबर प्रभारी उनि.रमेश साहू, चौकी प्रभारी बिरेझर उनि उमाकांत तिवारी, प्रधान आरक्षक लोकेश नेताम, महिला आरक्षक सुशीला मंडावी, आरक्षक महेश साहू,सायबर से आरक्षक मनोज साहू,आनंद कटकवार की भूमिका रही।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story