कोरबा: गेवरा व दीपका मेगा प्रोजेक्ट के दौरे पर पहुंचे सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा
कोरबा, 9 नवम्बर (हि.स.)। सीएमडी एसईसीएल डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने गुरुवार को कोरबा कोल्फ़ील्ड्स अंतर्गत कम्पनी की मेगा परियोजनाओं, दीपका और गेवरा का निरीक्षण किया।
दीपका मेगा प्रोजेक्ट में वे गोदावरी, श्रीराम, केसीसी सहित सभी कोल पैच गए तथा उत्पादन-उत्पादकता संबंधी गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने खदान विस्तार की जानकारी लेते हुए मलगांव ग्राम के चल रहे भूमि अधिग्रहण की प्रक्रियाओं में तेज़ी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने दैनिक कोयला उत्पादन की समीक्षा करते हुए इसे और बढ़ाने के निर्देश दिए।
गेवरा मेगा प्रोजेक्ट में सीएमडी डॉ. मिश्रा ने माईन प्लान का अवलोकन करते हुए कार्य संचालन की समीक्षा की तथा दैनिक उत्पादन को बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने हॉल रोड को और दुरुस्त बनाने को कहा है। वे एरिया की कोर टीम के साथ डिपार्टमेंटल व कंट्रक्चुअल पैचेज़ पर पहुंचे और कार्यसंचालन की समीक्षा की ।
कुछ रोज़ पहले हीं टीम एसईसीएल ने पांच लाख टन प्रतिदिन उत्पादन का आंकड़ा पार किया था। मेगा प्रोजैक्ट्स के दौरे के दौरान, जीएम गेवरा एसके मोहंती, जीएम दीपका अमित सक्सेना, सीएमडी सर के साथ रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।