मुख्यमंत्री साय आज रायपुर और जशपुर जिले के कार्यक्रमाें में हाेंगे शामिल
Apr 25, 2025, 09:28 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
रायपुर 25 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज (शुक्रवार) राजधानी रायपुर में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद वे जोरा इलाके में बने नवनिर्मित मॉल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे जशपुर जिले के दौरे पर जाएंगे, जहां वे महाकुल यादव समाज के एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री साय जशपुर जिले के बगीचा स्थित वृंदावन भवन में आयोजित श्री हरि अखंड संकीर्तन महायज्ञ में शामिल हाेंगे। शाम को वे रायपुर लौटकर निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष लोकेश कावड़िया के पदभार ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

