रायपुर : मुख्यमंत्री साय 'परीक्षा पे चर्चा' के सीधे प्रसारण कार्यक्रम में हुए शामिल
रायपुर , 29 जनवरी (हि.स.)। पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आज सोमवार को 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के सीधा प्रसारण में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा‘ कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं से चर्चा कर रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री अपने पास में छत्तीसगढ़ के सुकमा की छात्रा उमेश्वरी को बैठाया। पीएम मोदी स्कूली बच्चों को तनावमुक्त परीक्षा दिलाने के टिप्स दे रहे हैँ। इस दौरान मुख्यमंत्री साय के साथ संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक अनुज शर्मा एवं बड़ी संख्या में शिक्षक सहित छात्र - छात्राएं शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।